Breaking उत्तराखण्ड

गौण्डार, चिलौण व तोषी को यातायात से जोड़ा जायेगाः मुख्यमंत्री  

रूद्रप्रयाग/देहरादून, ukreview। पंच केदारो में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली पौराणिक परम्पराओ व रीति-रिवाजों के साथ अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान हो गई है। डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होते ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, औद्यौगिक सलाहकार डा0 के एस पंवार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन व पूजा अर्चना कर पुण्य अर्जित किया। डोली आगमन पर ऊखीमठ में भव्य मेले का आयोजन किया गया। आज से भगवान मदमहेश्वर की शीतकालीन पूजा का विधिवत शुभारंभ होगा।
इस अवसर पर उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जन कल्याणकारी योजना का संचालन कर रही है मगर हर युवा को स्वरोजगार की दिशा में स्वयं ही पहल करने होगी जिससे सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ हर युवा को मिल सके। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव के हिमालय से ऊखीमठ आगमन पर लगने वाले त्रिदिवसीय मेले में शिरकत करते हुए कहा कि मदमहेश्वर मेला अपने में आप में भव्य रूप में सजोया हुआ है इस मेले में शामिल होने पर अपार आनन्द की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष भर मे 365 दिन होते है तथा उत्तराखंड में वर्ष भर में 366 त्योहार मनाये जाते है इसलिए यहां वर्ष भर मेलों का आयोजन होता रहता है। उन्होंने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आवाह्न करते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जायेगा। कहा कि यह देवभूमि है यहाँ अतिथि देवो भव से स्वागत किया जाता है इसलिए भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी के खिलाफ  सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के सभी 1200 माध्यमिक विद्यालयो में स्मार्ट कक्षाये शुरू की जायेगी जिससे नौनिहालो का पठन – पाठन सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो सके। कहा कि बोर्डे परीक्षाओं में टाप 25 नौनिहालो के लिए “देश जानो योजना“ शुरू की जा रही है तथा योजना के अन्तर्गत नौनिहालो को देश का भ्रमण करवाया जाएगा। कहा कि नेपाल व चीन सीमा से लगे सीमान्त गाँवो के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री सीमान्त योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि पौडी जनपद के फलस्वाडी गाँव में सीता सर्किट बनाने की योजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहां कि क्षेत्र की हर समस्या के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर है।

Related posts

लैंड जिहाद को बढ़ावा देने वाले अपने आप को बता रहे सनातनीः धामी

Anup Dhoundiyal

सीएम के कोरोना संक्रमित होने के बाद सत्र में अब मदन कौशिक पर रहेगा दारोमदार

Anup Dhoundiyal

सैम्पलिंग केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment