Breaking उत्तराखण्ड

मंत्री धन सिंह ने श्रीनगर में बनने वाले नये बस अड्डे के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

देहरादून, आजखबर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में श्रीनगर में बनने वाले नये बस अड्डे के संबंध में आवास विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि श्रीनगर में काफी समय से नये बस अड्डे के निर्माण की मांग की जा रही है। पिछली सरकार ने इस बस अड्डे को पीपीपी मोड़ में देने की बात कही थी। लेकिन अभी तक उसमें कोई प्रगति नहीं हुई है। इसका मुख्य कारण एनजीटी द्वारा नदी से 100 मीटर दूरी तक कोई भी स्थाई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में सारी चीजों का अध्ययन कर एनजीटी के सम्बन्ध में जो भी समस्या होगी उस विषय पर आवास विभाग कोर्ट में अपना विषय रखेगा। इस अवसर पर प्रभारी सचिव शहरी विकास अरविन्द सिंह ह्यांकी एवं अपर सचिव आवास सुनील श्री पांथरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

हमें माँ, मातृभूमि और मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिएः एम. वेंकैया नायडू

Anup Dhoundiyal

स्वास्थ्य मंत्री व मेयर ने किया हास्पिटल का उद्घाटन

Anup Dhoundiyal

कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ी बस, बाल-बाल बचे यात्री

News Admin

Leave a Comment