Breaking उत्तराखण्ड

पांचवें धाम सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेले का समापन

टिहरी, UKReview। देवभूमि के पांचवें धाम सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेले का भव्य तरीके से समापन किया गया। मेले के समापन में मुख्य अतिथि प्रतापनगर विधायक विजय पंवार और विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री रोशनलाल सेमवाल मौजूद रहे। हालांकि इससे पहले कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। लेकिन, निजी कारणों के चलते वे नहीं पहुंच पाए। सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेला कार्यक्रम में 11 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने देव डोलियों के दर्शन किए. 20 नवंबर से श्रद्धालुओं का पांचवें धाम सेम नागराजा पहुंचने का सिलसिला जारी था। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो इस बार शासन-प्रशासन की उचित व्यवस्थाओं के चलते जाम जैसी स्थितियां सामने नहीं आईं। वहीं श्रद्धालुओं को भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। कार्यक्रम में जिला अधिकारी वी षणमुगम ने शिरकत की और मेले की व्यवस्था का जायजा लिया।

Related posts

तेज गति वाहन की टक्कर से टूटी विद्यालय की चारदीवारी

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में निशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

मानवाधिकार संगठन ने किया पौधारोपण, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment