Breaking उत्तराखण्ड

भारी मात्रा में चरस के साथ दो गिरफ्तार

देहरादून, UKReview। एसटीएफ की एंटी ड्रग्स फोर्स द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिर किस्म के नशा तस्कर है जो लम्बे समय से पहाड़ो से चरस लाकर दून में सप्लाई किया करते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात एसटीएफ की एंटी ड्रग्स फोर्स को सूचना मिली कि शहर में कुछ नशा तस्कर चरस की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए फोर्स द्वारा बताये हुए स्थान कबाड़ी बाजार के समीप घेराबंदी की गयी। इस दौरान उन्हे वहंा दो संदिग्ध दिखायी दिये जिन्हे जब रोकना चाहा तो वह भागने लगे। इस पर पर फोर्स द्वारा उन्हे घेराबंदी कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 3 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम नरेश नौडियाल पुत्र स्व. सीताराम नौडियाल व विनोद राणा पुत्र वचन सिंह राणा निवासी पुरोला उत्तरकाशी बताया। बताया कि वह लम्बे समय से चरस बेचने का कार्य करते है और हम गांव से चरस लेकर दून आये थे और करीब दो साल से ही इस कार्य को कर रहे थे।

Related posts

देहरादून फैशन वीक के दूसरे दिन दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Anup Dhoundiyal

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा फरार चल रहा ईनामी बदमाश

Anup Dhoundiyal

सचिवालय संघ और सरकार हठधर्मिता छोड़ बातचीत का रास्ता करें अख्तियारः मोर्चा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment