Breaking उत्तराखण्ड

पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

देहरादून,UKReview लाटरी, बीमा पालिसी व नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस द्वारा तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त दर्जनों एटीएम कार्डए फर्जी पहचान पत्रए आधार कार्डए 6 मोबाइल फोन व अनेको सिम भी बरामद किये है।
पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम अंकुश मिश्रा ने बताया कि बीते दिनो रूड़की निवासी शिवम कुमार द्वारा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में तहरीर देकर बताया गया कि उनके द्वारा नौकरी हेतु आवेदन क्यूकर पर किया गया था। जिसमें आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी से इण्डिगो एयरलाइन्स और एचडीएफसी बैंक में नौकरी देने के नाम पर 45000 रूपये हड़प लिये गये है। मामले में साइबर क्राइम पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त मोबाइलए ईकृवालेट तथा बैंक खांतों के बारे में जानकारी की गयी तो सभी फर्जी निकले। जांच में पता चला कि आरोपियों द्वारा ठगी की इस घटना में कई बैंकों के खातों का प्रयोग किया गया है तथा आरोपियों द्वारा ठगी की रकम को विभिन्न एटीएम से निकाला गया है। साइबर पुलिस द्वारा इसके बाद एटीएम की सीसी फुटेज चैक की गयी तो तीन आरोपियों का पता चल गया जिसके बाद इन तीनों आरोपियों को ज्वालानगर विवेक विहार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त दर्जनों एटीएम कार्डए फर्जी पहचान पत्रए आधार कार्डए 6 मोबाइल फोनए दर्जनों सिम व 10500 की नगदी बरामद की है। साइबर थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम अतुलए दुष्यन्त व उमेश बुद्धिराजा निवासी दिल्ली बताया।

Related posts

सरकार ने सदन में पेश किया 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट

Anup Dhoundiyal

स्वच्छ नैनीताल के लिए जिलाधिकारी का कड़ा संदेश, जुर्माना से एफ आई आर तक के आदेश

News Admin

उत्तराखण्ड में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे तो होगी कड़ी कार्रवाईः डा. आर राजेश कुमार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment