Breaking उत्तराखण्ड

शहीद सूबेदार अनिल कुमार dk सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

देहरादून, UKReview। राजधानी दून के गढ़ी कैंट चांदमारी निवासी सेना में तैनात सूबेदार अनिल कुमार का अंतिम संस्कार आज टपकेश्वर स्थित शमशान घाट पर हुआ। इस दौरान सैकड़ों लोगों सहित सेना के अधिकारियों ने वहंा मौजूद रहकर उन्हे अंतिम विदाई दी।
विदित हो कि कुछ दिन पहले लेह लद्दाख में आये एवलांच में शहीद हुए देहरादून निवासी सूबेदार अनिल कुमार का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके आवास पर पहुंचा था। सूबेदार अनिल कुमार के पाािर्थव शरीर के दून स्थित उनके आवास पर पहुंचने की सूचना मिलते ही वहंा सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी। जिसके बाद उन्हे लोगों ने नम आंखो से विदाई दी। बताया जा रहा है कि सूबेदार अनिल कुमार कुछ दिन पहले लेह लद्दाख में आये एवलांच में दबकर शहीद हो गये थे जिन्हे बाद में सेना के जवानों ने राहत बचाव कर बर्फ से निकाला था। जिनका अंतिम संस्कार आज सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

Related posts

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में हुआ राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Anup Dhoundiyal

पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक व दूरगामी आपूर्ति सुनिश्चित करने के मंत्री ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

यूसीसी को लेकर उत्तराखंड देश के लिए बनेगा नजीरः आशा नौटियाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment