Breaking उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड युवा काॅन्क्लेव-2020’ की तैयारियों को लेकर मंत्री ने ली बैठक

देहरादूनUKR। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में विवेकानन्द जयंती के अवसर पर आगामी 11 व 12 जनवरी को होने वाले दो दिवसीय ‘‘उत्तराखण्ड युवा काॅन्क्लेव-2020’’ आयोजन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की दशा व दिशा में युवाओं की भूमिका को लेकर ‘‘उत्तराखण्ड युवा काॅन्क्लेव-2020’’ एक अभिनव प्रयोग है। इस आयोजन में देशभर के टाॅपर्स, रिसर्च स्कालर, युवाओं एवं गणमान्य को आमंत्रित किया जायेगा। रोजगार वर्ष के रूप में मनाने वाला उत्तराखण्ड राज्य इससे विशेष रूप से लाभान्वित होगा। इस आयोजन में भारत के साथ उत्तराखण्ड सस्कृति की विशेष झलक मिलेगी।
देव भूमि, वीर भूमि, उद्योग भूमि एवं उत्कृष्ट उत्तराखण्ड थीम पर आधारित इस आयोजन में आयुर्वेद, योग और हेल्थ-वैलनेस पर भी चर्चा की जायेगी। उत्तराखण्ड युवा काॅन्क्लेव-2020’’ आयोजन में संसदीय स्वरूप में विभिन्न सत्रों में परिचर्चा की जायेगी। परिचर्चा में संस्कृति, मानव संसाधन, उद्योग और अवस्थापना विकास जैसे विषय पर, जी-टू-जी, ग्राउण्ड-टू-गवर्मेंट स्वरूप पर मुख्यमंत्री से सीधा संवाद भी किया जायेगा। ओ.एन.जी.सी. में होने वाले इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ ड्राफ्ट नीति को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनन्द बर्द्धन, अपर सचिव आयुष आनन्द स्वरूप, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट, विशेष कार्याधिकारी मा0 मुख्यमंत्री अभय सिंह रावत, जनसम्पर्क अधिकारी मुख्यमंत्री शैलेन्द्र त्यागी, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा एम.एस.सेमवाल, कुल सचिव उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय डाॅ. माधवी गोस्वामी, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. कुमकुम रौतेला, उप निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. डी.सी. नैनवाल, सहायक निदेशक उच्च शिक्षा रचना नौटियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

रवित व ईशान ने उत्तराखंड के एन.टी.एस.ई. (चरण-1) में दूसरी व तीसरी रैंक हासिल की

Anup Dhoundiyal

सदन के पहले दिन आक्रामक दिखी कांग्रेस

Anup Dhoundiyal

मतदान करने वाली महिलाओं को दिया जाएगा निशुल्क परामर्शः डा. सुजाता संजय

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment