Breaking उत्तराखण्ड

केंद्रीय बजट दिशाहीनः प्रीतम सिंह 

देहरादून। संसद में आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए 2020-21 के बजट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दिशाहीन व हवा हवाई बजट करार देते हुए इसे जनता के सरोकारों से कोई वास्ता न रखने वाला बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि घण्टों लंबे बेमतलब भाषण में वित्त मंत्री देश की बदहाल अर्थव्यवस्था के बारे में चिंतित लोगों को इस बात को नहीं समझा पायीं कि देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर कैसे लाएंगी। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि महंगाई रोकने के लिए व बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई रोड मैप नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के एलआईसी को बेचने के निर्णय को उन्होंने विनाशकारी बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है।

Related posts

हँसुली गढ़वाली गीत का हुआ विमोचन, हँसुली गीत बयां करता है विरह

Anup Dhoundiyal

स्वास्थ्य मंत्री का श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में हुआ जबरदस्त स्वागत

Anup Dhoundiyal

बायोडीजल के उपयोग से लघु उद्योगों को बढ़ाया जाएः डॉ. अंजन रे

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment