Breaking उत्तराखण्ड

ई-रिक्शा चालकों ने आंदोलन किया तेज, शहर के विभिन्न मार्गों पर मांगी भीख

देहरादून,UKR। देहरादून में मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति न देने के विरोध में ई रिक्शा संचालकों ने अपने आंदोलन को तेज कर दिया। आज ई-रिक्शा संचालकों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर भीख मांगी। वहीं, उनके विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने पूर्व सीएम हरीश रावत भी धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने इस विषय पर बात की और आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्याओं के विषय में सरकार से बात करेंगे।
 उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह से गरीबों के काम की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्हें उनके हक काम करने दिया जाए। इसके बाद संचालकों ने सड़क पर भीख मांगकर विरोध जताया। परेड मैदान में क्रमिक अनशन कर रहे ई-रिक्शा संचालकों ने कहा कि जब राजधानी की मुख्य सड़कों पर सिटी बसों और ऑटो के संचालन की अनुमति दी जा सकती है तो उन्हें क्यों रोका जा रहा है? इसे लेकर संचालक कई बार सचिवालय कूच कर चुके हैं। दो दिन पूर्व परेड मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे संचालकों ने एक ई-रिक्शा को आग के हवाले किया था। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे संचालकों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई थी। बावजूद इनकी मांगों पर अभी तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। एसोसिएशन अध्यक्ष मारुफ राव का कहना है कि जब राजधानी की मुख्य सड़कों पर सिटी बसों, ऑटो और विक्रम चलाने की अनुमति है तो सरकार ई-रिक्शा संचालन की अनुमति भी देनी चाहिए।

Related posts

स्पिक मैके ने थिएटर प्ले ‘जिस लाहौर नी वेख्या’ का प्रदर्शन किया

Anup Dhoundiyal

बीकेटीसी ने भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर चलाया स्वच्छता अभियान

Anup Dhoundiyal

आबादी क्षेत्र से गुजरेगा बुआखाल-चोपड्यूं राष्ट्रीय राजमार्गः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment