उत्तराखण्ड

खरेड़िया ग्राम समूह पेयजल योजना का निर्माण प्रारम्भ

अल्मोड़ा। उपजिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि कोसी नदी के उदगम स्थल धारपानी से जिला बागेश्वर खरेड़िया से ग्राम समूह पेयजल योजना का निर्माण प्रारम्भ हो गया है। कोसी नदी का जल स्तर बहुत कम है। तथा कोसी पुनर्जनन योजना मुख्यमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा कोसी उद््गम स्थल से जिला बागेश्वर खरेेड़िया ग्राम समूह पेयजल योजना को निरस्त किये जाने हेतु अनुरोध किया है। साथ ही प्रकरण में जनता द्वारा बार-बार योजना को रोकने का अनुरोध व उचित कार्यवाही नही होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी जा रही है।
इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उपरोक्त मामलें में जनविरोध व प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी 19 फरवरी को 12ः00 बजे से तहसील सोमेश्वर के ग्राम छानी ल्वेशाल स्थित पंचायत भवन में जन सुनवाई नियत की गयी है। उन्होंने तहसीलदार सोमेश्वर को सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक व आवश्यक सूचनाओं सहित उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

Related posts

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उत्तराखंड भाजपा महिला मोर्चा ने मांगा इस्तीफा

Anup Dhoundiyal

वेद भारतीय ज्ञान परंपरा की नींवः राज्यपाल

Anup Dhoundiyal

राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी ही आपात स्थिति में

News Admin

Leave a Comment