देहरादून। टर्नर रोड क्लेमनटाउन स्थित वेलमेड हॉस्पिटल में पद्मश्री व डॉ. बीसी राय आवार्ड से सम्मानित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. यश गुलाटी ने अपनी ओपीडी सेवा दी। जिसमें 63 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। वेलमेड हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ. चेतन शर्मा ने बुके देकर डॉ. यश गुलाटी का स्वागत किया। डॉ. चेतन शर्मा ने कहा कि वेलमेड हॉस्पिटल का उद्देश्य उत्तराखंड के लोगों को हर बीमारी का इलाज देना है, और उसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि वेलमेड हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध है, लेकिन कई बार लोग भ्रमित होकर इलाज कराने के लिए दिल्ली जाते हैं, ये सोचते हुए कि शायद वहां ज्यादा बेहतर इलाज मिलता है, जबकि वहां उन्हें ज्यादा खर्चे के साथ-साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमने दिल्ली को ही अपने पास बुला लिया है, ताकि हमारे प्रदेश के लोग अपने ही शहर में बेहतर व किफायती इलाज करवा पाएं। वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. यश गुलाटी ने पहली बार देहरादून में अपनी सेवाएं दी है। वेलमेड हॉस्पिटल की इस पहल के कारण अब देहरादूनवासियों को आधुनिक विधि द्वारा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि डॉ. यश गुलाटी महीने में एक दिन वेलमेड हॉस्पिटल में ओपोडी व बाकी प्रोसीजर करेंगे। डॉ. यश गुलाटी अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। इन्होंने तीन पूर्व राष्ट्रपति व पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज भी किया है। साथ ही ये कई राजदूतों के फैमिली डॉक्टर भी रह चुके हैं। इनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए भारत सरकार ने इन्हें पद्मश्री व डॉ. बीसी राय आवार्ड से नवाजा है। डॉ. यश गुलाटी को ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में महारत हासिल है, इतना ही नहीं वह ऑक्सफोर्ड हाफ नी रिप्लेममेंट भी करते हैं। उन्होंने वेलमेड हॉस्पिटल में अर्थराइटिस, हड्डी व जोड़ रोगों से पीड़ित लोगों की जांच की। उन्होंने डॉ. चेतन शर्मा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि देहरादून में अपनी सेवाएं देकर उन्हें बहुत खुशी हुई है।