Breaking उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

बडकोट के पास ऑल्टो कार खाई में गिरी, चार लोगों की मौत, चार घायल

उत्तरकाशी/देहरादून। कुंड की जातरा से बड़कोट लौट रही एक ऑल्टो कार बड़कोट से करीब आधा किमी पहले यमुनोत्री हाईवे पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें एक पिता-पुत्री भी शामिल हैं, जबकि उसकी पत्नी और बेटे समेत चार घायलों को रेस्क्यू कर बड़कोट अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
शनिवार को कुंड की जातर से लौट रही एक कार शाम करीब साढ़े चार बजे बड़कोट से आधा किमी पीछे अनियंत्रित होकर करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही हर कोई घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। खड़ी ढाल वाले हिस्से में रेस्क्यू अभियान के दौरान भारी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में वाहन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष चार घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया गया। हादसे में कार चला रहे डख्याट गांव निवासी देशराज (27) पुत्र किताब सिंह जयाड़ा, बनास गांव निवासी सीमा (36) पत्नी रणवीर सिंह, निषणी गांव निवासी नवीन चैहान (32) पुत्र जगदीश और उसकी डेढ़ साल की बेटी अर्पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में नवीन की पत्नी सीता देवी (27) एवं पुत्र नैनिस (3), कार मालिक प्रीतम पुत्र विजय सिंह निवासी बनास तथा बड़कोट थाने में तैनात सिपाही मनवीन की पत्नी प्रमिला (27) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बड़कोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया ओवरलोड को ही हादसे का कारण माना जा रहा है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटे

Anup Dhoundiyal

नोटिस के बावजूद कर डाली अवैध प्लॉटिंग पर रजिस्ट्री

Anup Dhoundiyal

योगनगरी में पर्यटकों की आमद एकाएक बढ़ी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment