News Update उत्तराखण्ड जन संवाद सिटी अपडेट

न्यायालयों के निर्देशों को प्राथमिकता से लेते हुए शीघ्रता से मामलों को निस्तारित करेंः डीएम 

देहरादून। जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से न्यायालयों के आदेशों-निर्देशों से सम्बन्धित कार्यों के अनुपालन की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि न्यायालयों के निर्देशों को प्राथमिकता से लेते हुए शीघ्रता से मामलों को निस्तारित करें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को वादों से सम्बन्धित सूचनाओं को तेजी से आदान-प्रदान करने और तीव्र समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों से जरूरी लाईजन और कार्डिनेशन करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आज की बैठक में अनुपस्थित रहे सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वादों के सक्रिय निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को सम्बन्धित विभागों से जरूरी लाइजन बनाये रखते हुए टाइम बान्ड का निर्धारण कर मामलों का समाधान करवाते हुए काउन्टर शपथ-पत्र प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि न्यायालयों के आदेशों और निर्देशों के कार्यों की अवहेलना और इसमे ंकिसी भी प्रकरण का विलम्ब करने को गंभीरता से लिया जायेगा, और इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक अपराध जगदीश चन्द्र, नगर मजिस्टेªट अनुराधा पाल सहित जनपद के उप जिलाधिकारी और विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सांसद को झेलना पड़ा लोगों का गुस्सा

Anup Dhoundiyal

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ली अधिकारियों की बैठक

Anup Dhoundiyal

बजरंग दल ने दिया राष्ट्रपति को ज्ञापन

News Admin

Leave a Comment