देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ग्राम पंचायत गल्जवाड़ी में 26 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। यह सामुदायिक भवन मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से निर्मित होने जा रहा है।
विधायक गणेश जोशी ने भूमि पूजन के बाद जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि गल्जवाड़ी के लिए 400 लाख की पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है और जल्द ही इसका लाभ ग्रामीणों को होगा। उन्होनें बताया कि गंगोल पंड़ितवाड़ी के लिए 280 लाख की पेयजल योजना और माता संतला देवी मंदिर पहुॅच मार्ग का निर्माण 98 लाख की राशि से किया जा चुका है। उन्होनें बताया कि विकास मेरी प्राथमिकता पर रहता है।