टिहरी। भागीरथी पुरम से नई टिहरी आ एक कार मालू पानी के पास अनियंत्रित हो गई। जिससे पेयजल स्रोत पर पानी भर रहे दो लोग कार की चपेट में आ गए और चोटिल हो गए। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्तपाल बौराड़ी भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है।भागीरथी पुरम चैकी इंचार्ज एमएस नेगी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे भागीरथी पुरम से नई टिहरी आ रही एक कार बागी गांव के पास अनियंत्रित हो गई। उस दौरान गांव के समीप मालू पानी पेयजल स्रोत पर विकास (20) निवासी भगवान पुर हरिद्वार और संदीप (19) निवासी हेड़ी सहारनपुर पानी भर रहे थे। अनियंत्रित कार ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों चोटिल हो गए। पुलिस ने दोनों चोटिल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस सेवा से जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने विकास को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि उसके साथी संदीप का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया दोनों भागीरथी पुरम स्थित फर्नीचर की दुकान पर काम करते हैं।