News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

महाराज ने देखी श्रीदेव सुमन पर आधारित गढ़वाली फिल्म

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज अपनी पुत्रवधू के साथ राजपुर रोड स्थित एक माल में उत्तराखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी, बलिदानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक गढ़वाली फिल्म पहाडी रत्न श्रीदेव सुमन देखने पहुंचे।
प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज अपनी पुत्रवधू के साथ रविवार को राजपुर रोड स्थित सिल्वर सीटी माल में अपनी पुत्रवधू के साथ राजपुर रोड स्थित एक माल में 20 अप्रैल से प्रदर्शित हो रही पहाडी फिल्म के बैनर तले बनी उत्तराखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी, बलिदानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक गढवाली फिल्म श्पहाडी रत्न श्रीदेव सुमनश् देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद श्री महाराज ने कहा कि निर्माता विक्रम नेगी द्वारा बनाई इस गढ़वाली फिल्म में बेगारी प्रथा की स्पष्ट झलक दिखलाई गई है।
श्रीदेव सुमन 28 वर्ष की अल्पायु  में शहीद हो थे। वह एक कवि, लेखक व पत्रकार भी रहे और काफी दिन आगरा सेन्ट्रल जेल में कैदी रहे। ऐसी महान विभूति पर यह उत्कृष्ट गढवाली फिल्म बनी है। निश्चित रूप से श्रीदेव सुमन की शौर्य गाथा पर बनी यह फिल्म आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। श्री महाराज ने फिल्म निॢर्माण से जुड़े मुख्य कलाकार राजेश मालगुडी, अनुज कण्डारी, शिवानी भण्डारी, टीना नेगी, रवि मंमगाई, प्रकाश विष्ट सहित सभी कलाकारों को बेहतरीन अभिनय और निर्देशन के लिए ब्रज रावत, कथासार व शोध संकलन के लिए डा० एम० आर० सकलानी सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

Related posts

बीएसएनएल के डिप्टी जनरल मैनेजर के बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

Anup Dhoundiyal

मां गंगा के सम्मान के लिए जेल जाने को तैयार, प्रेस वार्ता के दौरान फाड़ा नोटिस

Anup Dhoundiyal

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे, मंत्रियों व भाजपा पदाधिकारियों ने किया स्वागत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment