Breaking उत्तराखण्ड

कुम्भ मेला ड्यूटी प्रशिक्षार्णियों को भारत माता मंदिर का भ्रमण कराया गया 

हरिद्वार, UKR। कुम्भ मेला 2021 के दृष्टिगत सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में पुलिस उप महानिरीक्षक नीरू गर्ग के निर्देशन में प्रचलित कुम्भ मेला ड्यूटी प्रशिक्षण सत्र पंचम के प्रशिक्षणार्थियों को सायंकालीन भ्रमण सत्र के दौरान भारत माता मंदिर ले जाया गया। सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार एवम प्रकाश देवली, पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ मेला द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का भारत माता मंदिर के पदाधिकारियों से परिचित कराया गया। परिचय के उपरांत उक्त पुलिस अधिकारीगण एवम भारत माता मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा एक दूसरे का औपचारिक रूप से सम्मान किया गया।
इसके पश्चात महंत ललितानंद गिरी महाराज एवम भारत माता मंदिर समन्वय ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी आई डी शास्त्री द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को भारत माता मंदिर संस्था के इतिहास एवम वर्तमान स्वरूप के सम्बंध में बताया गया तथा महाकुंभ मेले की महत्ता से अवगत कराया गया तथा आई डी शास्त्री द्वारा कुम्भ मेले के दौरान पुलिस की भूमिका एवं साधु समाज व स्थानीय लोगो से समन्वय के महत्व पर प्रकाश डाला गया।उक्त सम्पूर्ण सत्र में 173 प्रशिक्षणार्थियों सहित में भारत माता मंदिर संस्था के मंहत ललितानंद गिरी महाराज, सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक सशत्र प्रशिक्षण केंद्र  हरिद्वार, प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ मेला, उ0नि0 नवल गुप्ता, उ0नि0 नवीन डंगवाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

दिल्ली 15 अगस्त से पहले मरने के लिए तैयार हो जाओ’ सीएम केजरीवाल को धमकी भरे ई-मेल भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने आरोपी को किया गिरफ्तार यूपी के उन्नाव निवासी अभिषेक तिवारी(28) को किया गया गिरफ्तार आरोपी को नाला सोपारा, मुंबई से किया गया गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

देहरादून में 2 अक्टूबर को मैराथन शांति मार्च का होगा आयोजन

Anup Dhoundiyal

राजभवन में हुआ प्रार्थना सभा का आयोजन, कलाकारों ने दी गांधी जी के प्रिय भजन की प्रस्तुति  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment