Breaking उत्तराखण्ड

आकाश इंस्टीट्यूट के 347 छात्रों ने एनटीएसई (स्टेज-1) में क्वालिफाई किया

देहरादून। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों में देश भर में अग्रणी आकाश इंस्टीट्यूट के 347 छात्रों ने एनटीएसई (स्टेज-1) 2020 में क्वालिफाई किया है। यह उपलब्धि संस्थान के पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण और शिक्षकों की श्रेश्ठता को प्रदर्शित करता है। पिछले साल की तुलना में इस साल आकाश से एनटीएसई स्टेज-1 में क्वालिफाई करने वाले छात्रों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। पिछले साल आकाश से 222 छात्रों ने एनटीएसई स्टेज-1 में क्वालिफाई किया था और इस तरह इस साल इसमें 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस तरह, आकाश ने एनटीएसई के लिए देश में परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज करायी है। उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, केरल और अंडमान और निकोबार से एनटीएसई (स्टेज-1) 2020 में क्वालीफाई करने वाले आकाशियन में 280 छात्रों ने क्लासरूम प्रोग्राम से क्वालिफाई किया है। 31 छात्रों ने डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से क्वालिफाई किया है। 36 छात्रों ने आकाश डिजिटल से क्वालीफाई किया है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के सीईओ और निदेशक तथा प्लाक्षा यूनिवर्सिटी के संस्थापक और ट्रस्टी आकाश चैधरी ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि आकाश इंस्टीच्यूट के 347 छात्रों ने एनटीएसई स्टेज-1, 2020 में क्वालिफाई किया है। यह उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत और आकाश में टेस्ट के लिए करायी गई गुणवत्तापूर्ण तैयारी का परिणाम है। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी छात्रों को बहुत-बहुत बधाई। हमें पूरा विश्वास है कि एनटीएसई स्टेज- 1 में प्रभावशाली परिणाम प्राप्त करने के बाद, हमारे छात्र एनटीएसई स्टेज- 2 के लिए तैयार हैं। उन सबको हमारी शुभकामनाएं।’’

Related posts

कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पूर्णतः अनुपालन करवाया जाएः सीएम

Anup Dhoundiyal

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 19 साल तक के किशोरों को दी जाएगी अल्बेंडाजोल दवा

Anup Dhoundiyal

पूरे प्रदेश में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाएंगे चैत्र नवरात्र

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment