देहरादून। उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के छावनी अस्पताल में मरीजों एवं अन्य लोगों को जूस वितरित किया।
बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी अस्पताल में जूस वितरण के बाद कहा कि यह एक पंथ दो काज जैसा कार्य है। जहां एक ओर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में जूस सहायक होगा, वही दूसरी ओर सरकार के तीन वर्ष सफलता के साथ पूर्ण होनी की खुशी भी हम सबके बीच है। उन्होनें कहा कि वह सिर्फ मसूरी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो मुख्यमंत्री द्वारा की गयी सभी घोषणाओं में काम चल रहा है और मेरे स्वयं के चुनावी घोषणा पत्र के 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होनें कहा कि भाजपा की सरकार ने न भय न भ्रष्टाचार के नारे के साथ वर्ष 2017 में चुनाव जीता था और विगत तीन वर्षो के दौरान इसी सत्य को पूर्ण करने का लक्ष्य सरकार ने लिया। विधायक जोशी ने कहा कि हमें अपनी दैनिक आदतों में सुधार करना होगा और हाथ धोने जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यो को ध्यान में रखना होगा। ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी को अतिशीघ्र रोकथाम हो सके। इससे पहले, विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और मिठाई खिलाकर सरकार के सफलतम तीन वर्षो की बधाई दी। इस अवसर पर सभासद मेघा भट्ट, राज भट्ट, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, भाजपा मण्डल महामंत्री बेला गुप्ता सहित डा0 अनामिका शर्मा एवं अस्पतालकर्मी उपस्थित रहे।