Breaking

फेरी के माध्यम से घर-घर पहुँचा रहे सब्जी, फ्रूट, फल व अन्य सामान

हरिद्वार। कोविड-19 की जंग में जिस प्रकार से सरकारी, गैर सरकारी सामाजिक संगठन आपसी समन्वयक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 दिनों के लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, वही रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशन में मास्क लगाकर व सैनिटाइजर का उपयोग कर जनता के साथ ताल मेल बनाकर घर-घर सब्जी, फ्रूट, फल इत्यादि रोजमर्रा की वस्तु फेरी के माध्यम से घर-घर पहुँचा रहे है।
 नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के सहयोग से सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र के प्रथम चरण में 60 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) फूटकर फ्रूट-सब्जी के लघु व्यापारियों की सूची नगर निगम प्रशासन को उपलब्ध कराई गई है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में 6-7 सेक्टरों में विभाजित कर लघु व्यापारी (स्ट्रीट वेंडर्स) के माध्यम से जनता तक फ्रूट-सब्जी पहुँचाने का सिलसिला योजनाबद्ध तरीके से आने वाले दिनों में मुस्तेदी के साथ लागू किया जाएगा। ताकि आम उपभोक्ता सड़को पर आकर भीड़-भाड़ ना करे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हमारी सावधानी ही हमारी सुरक्षा है संकट की इस घड़ी में समाज के लिए बहुत सी संस्थाएं बहुत से लोग योगदान कर रहे है वही लघु व्यापार एसो. के सहयोग से राज्य के सभी नगर निगमो, नगर निकायों व नगर पालिकाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ताल मेल बनाकर रुद्रपुर में लगभग 300 लघु व्यापारियों की सूची उपलब्ध कराई गई है वही ऋषिकेश, रुड़की, कोटद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, देहरादून, विकासनगर इत्यादि उत्तराखंड के सभी निकायों के अधिकारियों के साथ दूर-संचार के माध्यम से ताल मेल बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को इस कोरोना जैसी महामारी की जंग में सरकार द्वारा एक सिपाही के भाति जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसको निभाने के लिए सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारी एकजुटता के साथ प्रधानमंत्री की इस मोहिम में हर संभव अपने कर्तव्यों के साथ सरकार के साथ डटकर खड़े है। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में रेडी पटरी के माध्यम से जनता तक फ्रूट सब्जी उचित मूल्यों पर पहुँचाने वाले सतीश प्रजापति, ज्वालापुर से तसलीम अहमद, सेक्टर 2 बलराज सिंह, शंकर सिंह लोधी, बालकिशन कश्यप, ब्रह्मपुरी से राजपाल सिंह, मोती बाजार बड़े बाजार से श्यामजीत, सराय रोड से जय भगवान आदि लघु व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान अपना मिशन जारी रखा।

Related posts

भाजपा में शामिल हुए दर्जनों कांग्रेसी नेता

Anup Dhoundiyal

पुलिस को स्मार्ट एवं सशक्त बनाने को फिटनेस और परसेप्शन मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देना होगाः सीएम

Anup Dhoundiyal

हरिद्वार सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ हरिद्वार कोर्ट में दर्ज हुआ केस 9 अगस्त को होगी केस की सुनवाई कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की थी टिप्पणी कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ किया वाद दायर प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट कंचन चौधरी की कोर्ट में वाद किया दायर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment