Breaking उत्तराखण्ड

जरूरी वस्तुओं की खरीददारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन होः सीएम 

देहरादून। प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार नजर रखे हुए हैं। रोज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वे स्थिति की समीक्षा करते हैं। आज भी उन्होंने अधिकारियों से अपडेटेड जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लोग अब लाॅकडाऊन में सहयोग कर रहे हैं। लोगों को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता आसानी से हो। जो कुछ लोग बेवजह बाहर निकलते हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। बाहर से आए लोगों पर लगातार नजर रखें और सुनिश्चित किया जाए कि होम क्वारेंटाईन किए गए लोग बिल्कुल भी बाहर न निकलें। जरूरी वस्तुओं की खरीददारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन होना चाहिए। अभी उत्तराखंड में कोरोना के प्रथम स्टेज में हैं, फिर भी बहुत सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता है। कोरोना वायरस से बचाव में लगा पूरा तंत्र लगातार अलर्ट मोड में रहे। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, दिलीप जावलकर उपस्थित थे।

Related posts

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर करने के एसीएस ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

लामबगड़ बदरीनाथ हाईवे खुला

Anup Dhoundiyal

गंगा तटों पर जनसुविधा विकसित किये जाने को 25 करोड़ की तीन परियोजनाओं को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment