Breaking उत्तराखण्ड

विधायक जोशी ने कहा कि कोई गरीब व्यक्ति भूखा न रहे

-मंगलवार को 4750 पैकेट भोजन का किया गया वितरण

देहरादून। विधायक गणेश जोशी ने बताया कि मसूरी क्षेत्र में अब मोदी किचन की संख्या बढ़कर पाॅच हो गयी है। मंगलवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में खोले गये मोदी किचन की संख्या को बढ़ाते हुए मसूरी में भी इसकी शुरुवात की है। विधायक जोशी ने कहा कि हमें लगातार फोन आ रहे हैं और हमारे कार्यकर्ता लगातार भोजन उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होनें कहा कि मंगलवार को इस अभियान के माध्यम से कई जरुरतमंदों की सहायता की गयी है। उन्होनें बताया कि डोभालवाला में 450 पैकेट, गढ़ी कैंट में 1200 पैकेट, राजपुर में 2200 पैकेट एवं जाखन में 700 पैकेट एवं मसूरी में 200 पैकेटों का वितरण किया गया। विधायक जोशी ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति संकट की इस घड़ी में भूखा न रहे।  विदित हो कि मसूरी विधायक गणेश जोशी की सराहनीय पहल मोदी किचन में अपनी भागीदारी निभाने के लिए कई सामाजिक संस्थाओं एवं लोगों बढ-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। इस अभियान के लिए जहां कई कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। सोमवार को विधायक जोशी द्वारा इस अभियान के तहत 4500 से अधिक भोजन के पैकेट जरुरतमंद लोगों को वितरित किये गये थे। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया सहप्रभारी नेहा जोशी, डीडी जोशी, अनुज रोहिला, सिकन्दर सिंह, हेमन्त जोशी, आरके कोठारी, कुलदीप रावत, आकाश बाली, पारस बाली, पूर्व पार्षद मंजीत रावत, पार्षद संजय नौटियाल, जगमोहन भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Related posts

हडको देगा नगर निगम देहरादून को स्वच्छ बनाने में सहयोग

Anup Dhoundiyal

प्रत्येक जनपद में पर्यावरण से सम्बन्धित समिति गठित की जाएगीः सीएस

Anup Dhoundiyal

व्यापारियों के विरोध के बावजूद पल्टन बाजार से हटाया गया अतिक्रमण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment