Breaking उत्तराखण्ड

3 अप्रैल से बैंक सुबह 8 से अपरान्ह 1 बजे तक ग्राहकों के लेनदेन के लिए खुले रहेंगे

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में स्थित बैंकों को 03 अप्रैल से प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक ग्राहकों से लेनदेन हेतु खुले रहेंगे तथा अपरान्ह 01 से 05 बजे तक बैंक अपने आन्तरिक मिलान एवं अन्य कार्य सम्पन्न करेंगे। सभी एटीएम प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक खुले रहेंगे।
 इण्डियन पोस्ट पैमेंट बैंक के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम हैं जो आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित रहेंगे, इसलिए सभी बैंक उक्त अवधि में अपने पोस्टमैन पोस्ट आॅफिस के माध्यम से बैंक के ग्राहकों का भुगतान भी सम्पन्न करेंगे। बैंक मित्र आवागमन के लिए जिला लीड बैंक अधिकारी देहरादून को अधिकृत किया गया है, जो बैंक मित्र के कार्य स्थान से सम्बन्धित बैंक तक आवागमन की अनुमति हेतु पास उन्हीं को जारी किया जायेगा जो वास्तविक रूप से बैंके से सम्बन्धित हैं। 03 अप्रैल से 09 अप्रैल तक प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु अनुमति होगी जैसे खाता संख्या का अन्तिम अंक 0 या 01,को 03 अप्रैल 2020 को, खाता संख्या 2 या 3 को 04 अप्रैल 2020, खाता संख्या 4 या 5 को 07 अपै्रल 2020, खाता संख्या 6 या 7 को 08 अपै्रल 2020, खाता संख्या 08 या 09 को 09 अपै्रल 2020। कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप बैंकों को सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। बैंकों में सुरक्षा एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे।

Related posts

17 पेटी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

गर्मी का सीजन शुरू होते ही गुलजार हुआ लच्छीवाला नेचर पार्क

Anup Dhoundiyal

आंगनबाड़ी बहने हैं हमारा परिवार, हर परिस्थिति में विभाग है साथ मे खड़ाः रेखा आर्या

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment