देहरादून। लाॅकडाऊन के दौरान शिवसेना द्वारा जरूरतमन्दों की मदद जारी रही है। मदद कार्य राज्य में अनेकों जगह किये जा रहे हैं। शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने बताया कि आज पूरा देश ही नहीं वरन पूरा विश्व कोरोना नाम महामारी से जुझ रहा है इस विकराल स्थिति में शिवसेना के शिवसैनिक मदद के लिए बढ़-चढ़़ कर हिस्सा ले रहे हैं, पूर्व में डेगू के प्रकोप में भी शिवसेना ने राजधानी में स्वयं की मशीनों खरीद कर राजधानी को डंेगू मुक्त कराने में सहयोग किया था।
आज फिर से शिवसैनिक एकजुट होकर कार्य कर रहे हंै। राजधानी में अब तक लगभग 5,500 जरूरतमन्दों को राशन, खाना व दवाई जैसी दैनिक आवश्कताओं की वस्तुएं वितरित की जा रही है। यह प्रयास लाॅकडाऊन खत्म होने तक जारी रखा जायेगा। इस महान कार्य में शिवसेना के अमित कर्णवाल, मीनू बेदी, रेखा मित्तल, वैणीराम उनियाल, शिवम गोयल प्रवेश मिश्रा, रजत विश्नोई, शिवनारायण, विशाल बेदी, मिली कौर, नेहा गर्ग, रेखा विश्नोई, मनोज सरीन, विजय गुलाटी, दिनेश कुमार, विकास मलहौत्रा आदि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे है।