Breaking उत्तराखण्ड

अंजू बडोला, विमला, अंजू डबराल व नितिका चुनी गई कोरोना वाॅरियर

देहरादून। लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंजु बडोला, सी.डी.पी.ओ कालसी, विमला कण्डारी सी.एफ.पी.ओ रायपुर, अंजु डबराल, सी.डी.पी.ओ डोईवाला व नितिका खंडेलवाल को कोरोना वाॅरियर चुना गया।
अंजु बडोला, सी.डी.पी.ओ कालसी, विमला कण्डारी सी.एफ.पी.ओ रायपुर, अंजु डबराल, सी.डी.पी.ओ डोईवाला वीरांगना रसोई, बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून लाॅक डाउन अवधि में स्वयं की धनराशि एकत्रित कर निर्धन परिवारों के लिए भोजन तैयार कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रही हैं। इसके अलावा
शासकीय विभाग से नितिका खण्डेलवाल मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को लाॅक डाउन अवधि में जनपद देहरादून में विभिन्न आवश्यक सामग्रियां, उपकरण तथा भोजन एवं खाद्यान सामग्री संग्रहण एवं वितरण कार्यों का कुशल सम्पादन करने के लिए कोरोना वाॅरियर चुना गया।

Related posts

एसडीएम ने खींची रस्सी, ईई ने चलाई कुल्हाड़ी; बन गई पुलिया

News Admin

केंद्रीय बजट मजबूत भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदमः सीएम

Anup Dhoundiyal

एसीएस राधा रतूड़ी ने सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री अनुभागों का औचक निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment