देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार को इच्छा शक्ति की आवश्यकता है स्कूल फीस माफी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जनहित में त्रिवेंद्र सरकार द्वारा कोई कार्य अब तक नहीं किया गया है लोक डाउन के चलते लोगों के काम धंधे टूट गए हैं जिससे सरकार को कम से कम बच्चों के प्रति दयालुता दिखाते हुए 3 माह की फीस माफ कर देनी चाहिए थी परंतु त्रिवेंद्र सरकार द्वारा घुमा फिरा कर जनता को फिर वही ला खड़ा कर दिया है जिससे सरकार का एक गलत संदेश जनता में गया है। सरकार को समय रहते अपनी भूल का सुधार करना चाहिए और मार्च-अप्रैल मई 3 महीने की स्कूल फीस माफ कर देनी चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि त्रिवेंद्र सरकार द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो आम आदमी पार्टी को मजबूरन ठोस कदम उठाने पड़ेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी ।