Breaking उत्तराखण्ड

चंडीगढ़ और राजस्थान से पौड़ी पहुंचे 186 प्रवासी

पौड़ी। लॉकडाउन के चलते चंडीगढ़ और राजस्थान में फंसे प्रवासी बीती रात को पौड़ी जिला मुख्यालय पहुंच गए थे, जहां पर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ. जिला मुख्यालय के पास वाले ब्लॉक के लोगों को रात में ही घर भेज दिया गया था। दूरस्थ ब्लॉक वालों को जिला प्रशासन ने बुधवार को भेजना शुरू किया। बाहरी राज्यों और जिलों से आए सभी प्रवासियों को निर्देशित किया गया है कि वे 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे। साथ ही जिन लोगों के घर पर अतिरिक्त शौचालय व रहने की व्यवस्था नहीं है उन्हें पास वाले विद्यालयों में रहने की व्यवस्था की जाएगी। उप जिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह ने बताया कि 186 लोग पौड़ी पहुंचे थे। इनमें से 176 लोग चंडीगढ़ और 10 लोग राजस्थान से आए थे। इन सभी लोगों की पहले ही स्क्रीनिंग की जा चुकी थी। लेकिन पौड़ी पहुंचकर इन सभी लोगों की दोबारा से स्क्रीनिंग की गई। साथ ही पास वाले 122 लोगों को रात को ही घर भेज दिया गया है और दूरस्थ इलाके वाले 64 लोगों को सुबह से उनके घर तक पहुंचाने का काम किया गया। इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन करने का आदेश दिया गया है।

Related posts

मुख्य सचिव ने गर्भवती महिलाओं का मातृ वंदना योजना में पंजीकरण करवाने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

अभी लगेगा कुछ और वक्त त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल के विस्तार में

News Admin

प्रसिद्ध सेलिब्रिटी लाइनअप के साथ हुआ देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का समापन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment