Breaking उत्तराखण्ड

कार्मिकों को ई-आफिस सम्बन्धी प्रशिक्षण प्राथमिकता के आधार पर देना सुनिश्चित करेंः डीएम 

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभी अधिष्ठानों को ई-आफिस के माध्यम से संचालित करने को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में  बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला कार्यालय के सभी अधिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों को ई-आफिस सम्बन्धी प्रशिक्षण प्राथमिकता के आधार पर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 15 जून से इसका ट्रायल किया जायेगा तथा ई-आफिस के माध्यम से विभिन्न शासकीय फाईलों फील्ड मैनेजमैंट, मानव संसाधन, पब्लिक ग्रीवांस सिस्टम, अवकाश, चरित्र प्रविष्टियों आदि की कार्यवाही तेजी से चल सकेंगी तथा पत्रावली किस स्तर पर और किन कारणों से लम्बित है की भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी, जिससे सम्बन्धित को तत्काल कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ई-आॅफिस के माध्यम से कार्य करने हेतु विभिन्न अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर यथा समय लेकर गतिविधियों को सम्पन्न कराया जाय।  उन्होंने निर्देशित किया किया कि ई-आफिस  सम्बन्धी विभिन्न  उपकरण क्रय करने हेतु मुख्य अधिशासी अधिकारी  देहरादून स्मार्ट सिटी को डीपीआर सम्बन्धी  आंगणन जिलाधिकारी के माध्यम से भिजवायें ताकि ई-आॅफिस  के माध्यम से कलेक्टेªट के सभी अधिष्ठानों को संचालित किया जा सके। बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने अवगत कराया कि ई-आफिस सम्बन्धी गतिविधियांे को तेजी से चलाये जाने हेतु कार्मिकों को प्रशिक्षण दो-तीन चरणों में यथाशीघ्र दिया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भाष्कर सिंह कुलियाल, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह सहित ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक सुरेश आदि उपस्थित थे।

Related posts

नवरात्रि पर प्रदेश की 824 बहनों को मिली स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति

Anup Dhoundiyal

दीवार फांदकर कैदी हुआ फरार,सतर्कता पर उठे सवाल

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण कार्य के लिए करीब 5 करोड़ की स्वीकृति दी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment