देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून द्वारा लगातार निर्धन और असहाय लोगों को जनहित में राशन व मास्क वितरण का कार्य देहरादून के अलावा पहाड़ों में भी जारी है। सभा ने टिहरी जनपद के थोलधार ब्लॉक की 3 ग्राम सभा जिसमें ग्राम सभा डांग ग्राम सभा बोरगांव ग्राम सभा उजाड़ गांव मैं अपने सक्रिय सदस्य कैलाश रमोला के माध्यम से 300 मास्क व रु 5000 जरूरत के सामान चीनी चायपत्ती साबुन तेल के लिए दिए। गांव के लोगों के अनुसार उनके पास आटा चावल तो है लेकिन जरूरत की और सामान नहीं है।
ग्राम सभा डांग में जेस्ट प्रमुख महावीर रमोला व उनके साथी ग्राम सभा बोरगांव में वहां के प्रधान सुरेश राणा, राजपाल सिंह राणा, अभी रमोला, राजू राणा, राधा राणा, पूनम राणा, भारती राणा व ग्राम सभा उजाड़ गांव में जिला पंचायत सदस्य विनोद सिंह बुटोला, हिम्मत सिंह राणा, मूर्ति सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह राणा, शीशपाल सिंह राणा ने अखिल गढ़वाल सभा द्वारा भेजे गए मास्क जरूरत के सामान वितरण करने में सहयोग किया। अखिल गढ़वाल सभा द्वारा किए गए पुनीत कार्य को तीनों ग्राम सभाओं के निवासियों ने व जनप्रतिनिधियों ने सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना व महासचिव गजेंद्र भंडारी और उनकी समस्त कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया और सभा द्वारा निरंतर चलाए जा रहे पुनीत कार्य की प्रशंसा की।