देहरादून। मिंयावाला पार्षद पूजा नेगी द्वारा मंहत अस्पताल के तत्वाधान में मियावाला प्रथामिक विद्यालय में रविवार को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवा वर्ग व महिलाओं ने रक्तदान किया। दर्जनों लोग अनजान लोगों की जान बचाने के इरादे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। शिविर में मंहत अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम मौजूद थी। अस्पताल के विशेषज्ञों की देखरेख में लोगों ने रक्तदान किया। सुबह संचालित शिविर में 70 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर लोगों का रक्तचाप, ब्लड ग्रुप की जांच भी की गई।चिकित्सकों ने लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान देबेन्द्र बटोला,राजेन्द्र बटोला,प्रेम चमोला,विक्रांत नेगी, प्रदीप बटोला, अनिल बिष्ट, विक्रम रावत, आदि ने रक्तदान किया।
previous post