Breaking उत्तराखण्ड

रक्तदान शिविर पर 70 लोगों ने किया ब्लड डोनेट

देहरादून। मिंयावाला पार्षद पूजा नेगी द्वारा मंहत अस्पताल के तत्वाधान में मियावाला प्रथामिक विद्यालय में रविवार को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवा वर्ग व महिलाओं ने रक्तदान किया। दर्जनों लोग अनजान लोगों की जान बचाने के इरादे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। शिविर में मंहत अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम मौजूद थी। अस्पताल के विशेषज्ञों की देखरेख में लोगों ने रक्तदान किया। सुबह संचालित शिविर में 70 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर लोगों का रक्तचाप, ब्लड ग्रुप की जांच भी की गई।चिकित्सकों ने लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान देबेन्द्र बटोला,राजेन्द्र बटोला,प्रेम चमोला,विक्रांत नेगी, प्रदीप बटोला, अनिल बिष्ट, विक्रम रावत, आदि ने रक्तदान किया।

Related posts

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के 5747 लाभार्थियों को 6,95,73000 रु की सहायता राशि का डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित

Anup Dhoundiyal

जौनसार बावर में खुलेगा संगीत केंद्र, जल्द होगी भूमि आवंटितः महाराज

Anup Dhoundiyal

बैरियर से लोहा चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment