देहरादून, आजखबर। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में विस्तार करते हुए अपना प्रथम कार्यालय खोला जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने बताया कि कैंट विधानसभा के अंतर्गत पार्क रोड पर पार्टी का कार्यालय खोला गया है उन्होंने कहा की बहुत समय से कैंट विधानसभा से लोगों द्वारा आम आदमी पार्टी में अपनी आस्था दिखाई जा रही थी जिसके लिए वहां पार्टी का कार्यालय खोला गया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को लेकर काफी उत्साहित है और उत्तराखंड में काम करने की इच्छा रखती है जिसके लिए पार्टी द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अपना प्रथम कार्यालय आज खोल दिया गया उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रदेश कार्यालय को भी शुभारंभ किया जाएगा जिससे जनता अपनी बात पार्टी तक पहुंचा सके और पार्टी में अधिक से अधिक कार्यकर्ता जुड़ सकें इस मौके पर पार्टी के संगठन प्रभारी डीके पाल ने कहा कि हमें प्रत्येक विधानसभा में बूथ लेवल पर काम करना है जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके वही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की उन्हें पार्टी द्वारा जो भी कार्य सौंपा जाएगा उसे वह पूरी लगन के साथ निभाएंगे और पार्टी में अधिक से अधिक सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है जिससे पार्टी को मजबूती मिले और आगामी चुनाव में पार्टी पूरे दमखम के साथ लड़ सके इस दौरान पार्टी के मीडिया प्रभारी श्री राकेश काला जी ने कार्यालय खुलने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी इस दौरान मुकेश सिंह, सत्येंद्र सल, नवीन सिंह चैहान, इंदु शर्मा ,जसपाल सिंह, इंदरप्रीत सिह, इंद्रजीत सिंह, प्रगति मान, वीर सिंह, जसदीप चावला ,परमजीत सिंह, शिवकुमार, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
previous post