पौड़ी गढ़वाल।पाबौ ब्लाक के पीपली गांव में गाजियाबाद से लौटे युवक की होम क्वारंटाइन में मौत हो गई। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि युवक अस्थमा का मरीज था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी। इससे पहले पौड़ी जिले में क्वारंटाइन किए गए दो और लोगों की मौत हो चुकी है।
पाबौ चौकी के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पीपली निवासी शैलेंद्र चमोली(48) पुत्र सचिदानंद चमोली बीती 10मई को गाजियाबाद से अपने गांव लौटा था। उसे गांव में घर पर ही होम क्वारंटाइन किया गया था। गुरुवार की रात को उसकी तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई। जानकारी जुटाने पर पता चला है कि युवक अस्थमा का मरीज था। मेडिकल रिपोर्ट के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी।