उत्तराखंड में शनिवार की सुबह कोरोना के लिहाज से बहुत ही ज्यादा दुखद रहा। प्रदेशभर में आज रिकॉर्ड 72 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। सभी संक्रमित प्रवासी हैं और बाहरी राज्य से प्रदेश में आए हैं। उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 244 पहुंच गया है। प्रदेश में 72 नए कोरोना केस मिले हैं। ये आंकड़ा प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के शाम को जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में बताया गया है। इस से पहले दोपहर में जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 20 नए मामले सामने आए थे।आपको बता दें कि शनिवार को अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब एक इतने ज़्यादा मामले एक दिन में पहले कभी रिकॉर्ड नहीं किये गए। उत्तराखंड में प्रवासी लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलते जा रहे हैं। अभी हज़ारों प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है।एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के सामने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन भी हरकत में आ गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करना शुरू कर दिया है। संक्रमितों की पहचान कर अब संदिग्धों को क्वारंटान किया जाएगा।