देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेसजनों ने स्पीक अप इण्डिया कार्यक्रम के तहत फेस बुक, ट्विटर, इन्सटाग्राम, यू-ट्यूब के माध्यम से लाईव होकर केन्द्र सरकार से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन व्यवस्था कराये जाने, मनरेगा की मजदूरी के कार्य दिवस बढ़ाकर प्रतिवर्ष 200 दिन किये जाने, गरीबों के खाते में तुरन्त 10000 रूपये ट्रांस्फर किये जाने तथा छोटे व्यवसायियों को लोन के बजाय आर्थिक अनुदान दिये जाने की मांग की।
स्पीक अप इण्डिया कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्वयं प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सोशल मीडिया के माध्यम से लाईव होकर केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन व्यवस्था की जाय, मनरेगा की मजदूरी के कार्य दिवस बढ़ाकर प्रतिवर्ष 200 दिन किये जांय, गरीबों के खाते में 10000 रूपये ट्रांस्फर जांय तथा अगले छः माह तक प्रत्येक गरीब के खाते में 7500 रूपये डाले जांय। उन्होंने यह भी मांग की कि केन्द्र सरकार एक वित्तीय पैकेज की घोषणा करे जिसके माध्यम से छोटे व्यवसायियों को लोन के बजाय आर्थिक अनुदान दिया जाय। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महामंत्री राजेन्द्र शाह, महामंत्री पी.के. अग्रवाल, डाॅ. आर पी रतूड़ी,महामंत्री नवीन जोशी, ताहिर अली, पूर्व मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, पूर्व मंत्री अजय सिंह, निवर्तमान प्रवक्ता गरिमा दसौनी, प्रदेश सचिव राजेश शर्मा, कमर खान, नवीन पयाल, राजेश चमोली, संदीप कुमार, शोभाराम, संदीप चमोली, डाटा विभाग के दीवान सिंह तोमर, सोशल मीडिया विभाग के अमरजीत सिंह, विशाल मौर्य, विजय रतूड़ी, पुष्कर सारस्वत, सूर्यप्रताप सिंह राणा, भूपेन्द्र नेगी, अभिनन्दन शर्मा, मोहन काला, आशीष सक्सेना, अजय रावत आदि ने भी सोशल मीडिया में लाईव होकर अपनी मांग रखी।