हरिद्वार संवाददाता।पत्रकारों की मजबूत इम्युनिटी वर्तमान समय की जरूरत: डा. महेन्द्र राणा
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के सदस्य डा. महेन्द्र राणा ने आज हरिद्वार प्रेस क्लब में “कोरोना संक्रमण से बचाव में आयुर्वेद की भूमिका” पर डा.राजीव चौधरी जी (अध्यक्ष: नीमा हरिद्वार) एवं डा. चंद्रशेखर वर्मा जी (सदस्य :भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड) की सहभागिता में अपने विचार रखे।
पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए आयुर्वेद के सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एकमत से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में शरीर की रोग प्रतिकारक शक्ति को बड़ाने के लिए अश्वगंधा, गिलोय ,तुलसी, मुलेठी एवं कालमेघ जैसे अनेकों सक्षम रसायन औषधियों का उल्लेख मिलता है जो मनुष्य शरीर को रोगों से दूर रखने में आधुनिक वैज्ञानिक मानकों पर भी खरी उतरी हैं।डा. महेन्द्र राणा ने कोरोना काल में समाज एवं सरकार को धरातलीय परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए ,पत्रकार साथियों की सराहना की एवं चिकित्सकों ,पुलिस तथा सफाईकर्मियों की ही तरह पत्रकारों को भी कोरोना संक्रमण की जंग का अग्रिम सिपाही बताया ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सभी पत्रकारों को हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा जी की उपस्थिति में आरोग्य संस्थान उत्तराखंड की तरफ से आरोग्य इम्युनिटी सुरक्षा किट का वितरण किया गया।
next post