नरेन्द्रनगर। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को नरेन्द्रनगर विधानसभा की गजा तहसील मे कोरोना महामारी से बचाव हेतु अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को ग्राम सभाओ में बनाये गये क्वारंटीन सेन्टरों की साफ सफाई के निर्देश दिए और सभी से सरकार द्वारा दी गई दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की। इस मौके पर गजा नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती नरेन्द्रनगर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी गजा भाजपा मंडल के मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र खाती तहसीलदार गजल, नायब तहसीलदार गजा,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा आदि उपस्थित थे।
previous post