नरेन्द्र नगर। आज कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कोविड19 की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी टिहरी को यह निर्देश दिये कि जनपद अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम सभा की निगरानी समिति हेतु 30 वाशेबल मास्क 100 ग्लब्ज 10 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया जाय । ग्राम सभाओं निगरानी समिति के साथ .साथ क्वारंटाइन सेंटर में लगे अध्यापकों को भी इनमें से मास्क व ग्लब्ज उपलब्ध कराये जायें। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए बताया कि यदि किसी गाँव में 4 से ज्यादा क्वारंटाइन सेंटर हों तो उन्हें ऐसी सामग्री की दो किट दी उपलब्ध कराई जायेगी ।सभी ग्राम पंचायतों के खाते में रुपए पांच . पांच हजार की धनराशि पृथक से उपलब्ध कराई जा रही है । जिसे वह क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था के लिए खर्च कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर केन्द्रों में ठहराये गये प्रवासियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए । इसके अतिरिक्त मुनि की रेती में प्रवासियों के बड़ी संख्या में आगमन को देखते हुए वहाँ भी इस तरह के क्वारंटाइन सेंटर पर सभी आवश्यक व्यस्थाएं दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिये गये ।