हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत को फेसबुक लाइव सुना। जिसमें बंशीधर भगत ने केंद्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है कई दशकों से देश के आम जनमानस की इच्छाओं एवं आकांक्षाओं का सपना पूरा हुआ जैसे तीन तलाक की समाप्ति हेतु कानून बनाना धारा 370 को मिटाना लद्दाख को अलग केंद्र शासित राज्य बनाना अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना शरणार्थियों के लिए नागरिक संशोधन कानून बनाना यह सभी उपलब्धियां इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएंगी कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है हमारे प्रधानमंत्री जी ने समय रहते लॉकडाउन की घोषणा सहित अन्य प्रभावी कदम उठाए हैं इन कदमों के लिए विश्व के कई देशों व संगठनों ने प्रधानमंत्री की सराहना की है गरीब कल्याण हेतु आर्थिक पैकेज जनसामान्य के लिए अलग प्रकार की योजनाएं व्यापार एवं आर्थिक क्षेत्रों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चैहान ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन का हम सबको पालन करना चाहिए हम सबको इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए 2 गज की दूरी सैनिटाइजिंग एवं फेस कवर का प्रयोग करना चाहिए इस अवसर पर जिला महामंत्री विकास तिवारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि नागेंद्र राणा अमरीश शर्मा चंदन चैहान विशन पाल कश्यप जितेंद्र सैनी विकास कुमार पुष्पराज कुशवाहा मोहित राठौड़ राजन खन्ना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
previous post