थलीसैंण। जिले के थलीसैंण ब्लाक के मासौ गांव में दिल्ली से लौटी एक महिला की क्वारंटाइन में मौत हो गई। यह महिला अपने परिजनों के साथ बीती 19 मई को दिल्ली से आई थी और गांव के पास एक पुराने घर में प्रशासन ने इस परिवार को क्वारंटाइन कर दिया था। क्वारंटाइन अवधि भी बुधवार को ही पूरी होने जा रही थी। क्वारंटाइन में मौत के बाद स्थानीय लोग भी घबराए हुए हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए पौड़ी भेज दिया है। स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक मृतक महिला का कोरोना सैंपल लिया जाएगा। पौड़ी जिले में क्वारंटाइन में अब तक यह 6वीं मौत है। इससे पूर्व रिखणीखाल ,बीरोंखाल, धुमाकोट, पाबौ और जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन में भी एक मौत हो चुकी है।
थलीसैंण के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि ब्लाक के मासौ गांव निवासी पूजा देवी 23 साल अपने पति और परिवार के अन्य तीन सदस्यों के साथ बीती 19 मई को दिल्ली से गांव पहुंची थी। बाहर से आने की वजह से परिवार के साथ उन्हें गांव के पास ही एक पुराने घर में क्वारंटाइन किया गया था। जानकारी के मुताबिक 29 मई को भी पूजा की तबीयत खराब हुई थी और नहाने के बाद उसने बुखार और ठंड लगने की शिकायत की थी, जिस पर चिकित्सकों ने दवा भी दी थी। मंगलवार की देर रात पूजा की क्वारंटाइन सेंटर में अचानक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए पौड़ी भेजा है। पौड़ी के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश कुंवर ने बताया है कि मृतक महिला का कोरोना सैंपल भी लिया जाएगा।