Breaking उत्तराखण्ड

चारधाम यात्रा पर संशय के बादल

देहरादून। भले ही केन्द्र सरकार द्वारा आठ जून से धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति दे दी गयी हो लेकिन सूबे में चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। जहंा सरकार सुरक्षित और सीमित संख्या के साथ यात्रा शुरू करने की बात कह रही है तथा सिर्फ राज्य के लोगों को चारधाम यात्रा पर जाने देने की अनुमति देना चाहती है वहीं पंडा और तीर्थ पुरोहितों द्वारा सरकार से अभी चारधाम यात्रा को स्थगित रखने की अपील की जा रही है। बद्रीनाथ धाम के रावल से लेकर गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अभी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है अगर यात्रा शुरू की गयी तो यह खतरा और भी गम्भीर हो सकता है। इसलिए अभी राज्य में चारधाम यात्रा को स्थगित रखने में ही भलाई है। रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने तो पत्र लिखकर सीएम और डीएम की इस बाबत अपील की है।उधर विपक्ष कांग्रेस का कहना है कि सरकार पहले यात्रा की तैयारियंा तो करे? अभी तो यात्रा की कोई तैयारी ही नहीं है। फिर ऐसे में कैसे यात्रा शुरू की जा सकती है। चारधाम यात्रा मार्गो से लेकर धामों तक में यात्रियों के रहने खाने और अन्य जरूरी सुविधाएं नहीं है। होटल, ढाबे व यातायात के साधन भी सुचारू नहीं है। ऐसे मेें यात्रियों को यात्रा की इजाजत कैसे दी जा सकती है। विपक्ष का कहना है कि अगर सरकार ऐसी स्थिति में यात्रा शुरू करती है तो यह लोगों की जान को खतरे में डालना ही होगा। उधर पुरोहितों व अन्य लोगों के विरोध को देखते हुए सरकार भी असंमजस्य में है। एक तरफ सरकार यात्रा शुरू करने की बात कह रही है तो वहीं केन्द्र की गाइडलाइन आने का इंतजार व तीर्थ पुरोहितों से वार्ता का निर्णय लेने की बात कर रही है। वैसे भी अब आधा यात्रा सीजन बीत चुका है और मानसून आने पर यात्रा की दुश्वारियंा भी स्वाभाविक है। यात्रा पर अगर राज्य के बाहर के लोग नहीं आ सकेंगे तो फिर यात्रा शुरू करने का लाभ भी क्या होगा? यही कारण है कि अगर यात्रा शुरू की भी गयी तो यह सिर्फ एक औपचारिकता भर ही होगी और बाहर के लोग यात्रा पर आयेंगे तो कोरोना का खतरा बढ़ना भी तय है।

Related posts

पीएम मोदी ने किया एम्स ऋषिकेश हेली एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

19 पुलिस इंसपेक्टरों के तबादले, डीआईजी गढ़वाल ने जारी की सूची  

Anup Dhoundiyal

विदाई का वक्त आया तो सरकार को समीक्षा करने की याद आईः प्रीतम सिंह

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment