Breaking उत्तराखण्ड

अब आप पेटीएम मनी ऐप से म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश कर अपनी संपत्ति बढ़ा सकते 

देहरादून। कुछ समय पूर्व तक, विभिन्न कागजी जरुरतों की वजह से म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए खाता खोलना एक जटिल प्रक्रिया हुआ करती थी। डिजिटल प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी ऐप ने इस सारी प्रक्रिया को डिजिटल कर म्यूचुअल फंड में निवेश को बेहद आसान बना दिया है। इसकी मदद से लोग बड़ी आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश कर अपनी संपत्ति को बढ़ा सकते हैं। अब आप बैंकों या वितरकों द्वारा वसूल किये जाने वाले कमीशन से बचते हुए बिना किसी शुल्क के निवेश खाता खोल सकते हैं तथा डायरेक्ट प्लान के द्वारा 1 प्रतिशत तक का अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं। इसके अलावा, पेटीएम मनी ऐप के द्वारा निवेश शुरू करने के लिए अद्यतन म्यूचुअल फंड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही टॉप-रेटेड योजनाओं, आसान निवेश सुझावों और अपने योग्य खास म्यूचुअल फंड योजनाओं को भी यहाँ देख सकते हैं। समय के साथ पेटीएम मनी एक व्यापक वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफार्म के रूप में उभरा है। यहां आप ईएलएसएस फंड्स की मदद से टैक्स बचा सकते हैं और नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के जरिए रिटायरमेंट के लिए बचत कर सकते हैं। ये दो विकल्प आपको 62,400 रुपये तक का कर लाभ प्रदान करते हैं। इसके अलावा, आप अपने पसंदीदा म्यूचुअल फंड में 100 रुपये तक की न्यूनतम राशि के साथ एसआईपी शुरू कर सकते हैं।

Related posts

रूचि आर्य का नया कुमाऊंनी लोकगीत बूबू कौतिक जानू हुआ रिलीज

Anup Dhoundiyal

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

Anup Dhoundiyal

प्रशासन की कार्यवाही के दौरान दो क्लीनिक सील

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment