देहरादून। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में फिलहाल फल.सब्जी की मंडी नहीं लगेगी। स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने इस पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट दूर होने के बाद मालदेवता में उप मंडी लगाई जाए हो।सोमवार सुबह भी मालदेवता क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने मंडी लगाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान यहां मंडी लगाने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। बड़ी संख्या में आढ़तीए उनके कर्मचारी और मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कई अन्य लोग ऐसे हो सकते हैंए जिनकी जांच नहीं हुई और वो लोग फल.सब्जी के कारोबार में लगे हुए हैं।
इनसे पूरे क्षेत्र में संक्रमण हो सकता है। इस पर मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने अधिकारियों को फिलहाल वहां मंडी न लगाने के निर्देश दिए।