Breaking उत्तराखण्ड

सिंगर सोनिया आनंद रावत ने अपने अंदाज में ”निस्वार्थ” से किया कोरोना सुपर हीरोज का आभार

देहरादून। सिंगर सोनिया आनंद रावत ने कोरोना सुपर हीरोज का आभार अपने अंदाज में ”निस्वार्थ” से किया। कोरोना सुपरहीरोज के लिए गाने का एलबम लाॅच किया गया है। कोरोना महामारी के बीच कोरोना वाॅरियर्स को प्रोत्साहित करने और उनको अपने तरीके से आभार व्यक्त करते हुए सारेगामापा फेम सिंगर सोनिया आनंद रावत ने एक गाना ”निस्वार्थ” आज लाॅंच किया। गाने की लाॅंिचंग सीएमआई अस्पताल में की गई।
गाने की लाॅंच सीएमआई अस्पताल में रखी गई थी जहां गाने के बारे में जानकारी देते हुए गूंज संस्था की अध्यक्ष और गायिका सोनिया आंनद रावत ने कहा कि आज जहां पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है वहीं हमारे वो सुपर हीरोज जो हाॅस्पिटल में डाक्टरर्स, वार्ड ब्वायज, नर्सेज आदि के रूप में, पुलिस डिपार्टमंेट, सफाई कर्मचारी, सोशल एक्टिविस्ट, कई समाज सेवी संस्थाएं अपना अपना फर्ज निभाने में लगी है। जिस तरह से किसी जंग के वक्त सिपाही बार्डर पर तैनात हमारी रक्षा कर रहे होते है और लड़ रहे होते है इसी तरह समाज के ये सिपाही भी हमारे लिए निस्वार्थ भाव से एक एसी लड़ाई लड़ रहे है जिसका अंत कब तक होगा कहा नहीं जा सकता। ये लोग भी अपनी जान जोखिम में डाल कर हमारी जान बचाने की जी जान से कोशिश में लगे है। इस दौरान निस्वार्थ गाना लांच किया गया जिसे पद्मश्री डॉक्टर आरके जैन पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य और डॉक्टर महेश कुरियाल ने समान रूप से किया इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री डा. आरके जैन ने भी गाने सराहना करते हुए कहा कि इस तरह से इस कोरोन काल में कार्य करने वाले सभी लोगांे का उत्साहवर्धन होता है। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने कहा कि यह गाना बहुत उत्साहवर्धन करने वाला है इससे उत्तराखंड की पुलिस को प्रोत्साहन मिलेगा श्री रविंद्र आनंद ने कहा कि यह गाना करोना वॉरियर्स जिसमें डॉक्टर मीडिया पुलिस  और सफाई कर्मचारियों को समर्पित है कार्यक्रम में एसपी ट्रेफिक प्रकाश चंद्र आर्य शहर के जाने माने न्यूरोसर्जन डा. महेश कुड़ियाल बतौर विशिष्ट अतिथि रमा गोयल नितिन जैन आशा आनंद आदि  मौजूद थे।

Related posts

केमिस्ट निकालेंगे 31 दिसंबर को आक्रोश रैली, ऑनलाइन कंपनियों का होगा विरोध

Anup Dhoundiyal

पहाड़ की संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज, संस्कार, भाषा के संरक्षण और विकास के लिए कानून बनाएंः कपरवाण

Anup Dhoundiyal

भाजपा की वोटों के धु्रवीकरण की राजनीति देश और लोकतंत्र को कमजोर करने वालीः कांग्रेस

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment