Breaking उत्तराखण्ड

आकाश इंस्टीट्यूट ने ’पढाई हमारी जारी है’ नामक नया अभियान शुरू किया

देहरादून। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के क्षेत्र में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने “पढाई हमारी जारी है” नामक टेलीविजन अभियान शुरू किया है। इस अभियान में आकाश इंस्टीच्यूट को प्रशिक्षक, एनबलर और छात्रों तथा माता-पिता के के लिए उनकी विकास यात्रा के हर चरण में और हर स्थिति में एक सहयोगी के तौर पर दिखाया गया है।
इस टीवीसी को आज से पूरे भारत में प्रमुख टेलीविजन चैनलों तथा यूट्यूब और ओटीटी  प्लेटफार्मों सहित ऑनलाइन चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। यह टीवी चैनलों पर 40 सेकंड का और ऑनलाइन चैनलों पर 90 सेकंड का कमर्शियल होगा। इस अभियान के लांच के जरिए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अपने छात्रों को लगातार सहायता प्रदान करके कोविड-19 के छात्रों पर पडने वाले प्रभाव को कम करने के अप

Related posts

राजभवन में आयोजित किया गया होली मिलन कार्यक्रम

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई

Anup Dhoundiyal

रामलीला में पधारेंगे देश-विदेश के संत और महात्मा, केंद्रीय मंत्री व कई सांसद करेंगे शिरकत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment