Breaking उत्तराखण्ड

रामलीला में पधारेंगे देश-विदेश के संत और महात्मा, केंद्रीय मंत्री व कई सांसद करेंगे शिरकत

-अद्वितीय शैली से होगा अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव का आगाज

ऋषिकेश। आगामी 27 सितंबर से गंगा तट ऋषिकेश में होने वाले अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव का आगाज अद्वितीय शैली से होगा। परमार्थ निकेतन आश्रम के अधिष्ठाता पूज्य स्वामी चिदानंद महाराज के संरक्षण और राष्ट्र-मंदिर के संस्थापक पूज्य अजय भाई के सानिध्य में होने वाली इस रामलीला में केंद्रीय मंत्री, सांसद, देशभर के साधु-संत व देश-विदेश के गणमान्य शामिल होंगे।
गुरुवार को दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित कमल मॉडल सी. सै. स्कूल में कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के चेयरमैन सत्यभूषण जैन और अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन ने संयुक्त रूप से बताया कि युवा संस्कार योजना के अंतर्गत अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए 5 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात के स्कूलों और गुरुकुल के छात्रों का अभिनय और अजय भाई के श्रीमुख से रामकथा का समन्वय लीक से हटकर एक नया प्रयोग होगा। इस अवसर पर श्रीलंका के अशोक कांत को समिति का संरक्षक बनाया गया। वहीं, रामलीला का प्रतिदिन शुभारम्भ देशभर के प्रमुख संतों के आशीर्वचन, हर दिन विशिष्ट अंदाज में गणेश वंदना और हनुमान चालीसा पर नृत्य नाटिका से होगा। रावण दहन के बाद भरत मिलाप गंगा तट पर भव्य दीपोत्सव होगा। इसका विभिन्न टीवी चौनलों के द्वारा सीधा प्रसारण देश-विदेश के राम भक्तों को जोड़ेगा। उन्होंने बताया कि इसके संरक्षक मंडल में डॉ. राम मोहन शर्मा (सेवानिवृत्त न्यायाधीश डीआरटी), राजेश बंसल, गुलशन गुगनानी, शिक्षाविद डॉ. छैलेश चन्द, तरुण बजाज, डॉ. विनोद बब्बर शामिल हैं। इस अवसर पर कमल मॉडल के छात्रों ने रामलीला के कुछ दृश्यों की प्रस्तुति दी।
समिति के नेशनल वाइस चेयरमैन शक्ति बक्शी (राष्ट्रीय अध्यक्ष सैस फाउंडेशन) तो दूसरे वाइस चेयरमैन लब्धप्रतिष्ठ मूर्तिकार नरेश कुमावत होंगे। सीनियर वाइस प्रेजिडेंट रमन राजा खन्ना और सुमित गुप्ता, सेक्रेटरी विश्व मोहन शर्मा (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट), कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा सीए, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुरेन्द्र वशिष्ट और पीयूष वत्स अपनी सेवाएं देंगे। वहीं, वाइस चेयरमैन प्रवेश साहन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कपूर, सचिव चंद्रकांत अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट मोहन गोयल, वाइस प्रेसिडेंट वेलकम कमेटी जेबी सिंह, सचिव रवि बाटला, सह सचिव (व्यवस्था) हरीश मुंजाल, सह-सचिव (डिसिप्लिनरी कमेटी) किशोर शर्मा, सह-सचिव (मंच व्यवस्था) उमेश शर्मा को दायित्व दिया गया है। शीघ्र ही कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तित्व भी आयोजन समिति से जुड़ेगे। अनेक केंद्रीय मंत्रियों और प्रमुख सांसदों ने अपनी उपस्थिति का वचन दिया है। प्रेस कांफ्रेंस में श्रद्धेय अजय भाई, आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी तथा अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Related posts

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत बनी दिया मिर्जा

News Admin

राज्य में इमरजेंसी ट्रोमा केयर नेटवर्क स्थापित करने को स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर ने आयोजित की बैठक

Anup Dhoundiyal

अपर मुख्य सचिव ने की ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment