कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार व भाबर क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों से सिंचाई नहरों की मरम्मत नहीं होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द मरम्मत कार्य शुरू करवाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग खेती-बाड़ी के कार्य से जुड़े हुए हैं, लेकिन सिंचाई गूलों की खराब हालत के कारण काश्तकारों को फसलों की सिंचाई के लिए सही समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे उत्पादन व आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कहा कि एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की स्थिति मजबूत बनाने तथा उनकी आय दोगुनी करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहीं है। प्रदेश में भाजपा के शासन काल को तीन वर्ष पूरे होने वाले हैं, लेकिन इस दौरान कोटद्वार व भाबर क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है। उन्होंने सरकार से मनरेगा कार्यक्रम में तहत क्षेत्र की सिंचाई नहरों की सफाई व मरम्मत का कार्य करवाने की मांग की है, जिससे स्थानीय लोगों व प्रवासियों को भी रोजगार मिल सके। ज्ञापन भेजने वालों मे कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डा़ चंद्रमोहन खर्कवाल, जिलामंत्री हेमचंद्र सिंह पंवार