कोटद्वार। कोटद्वार को गढ़वाल के अन्य जनपदों से जोड़ने वाले नजीबाबाद-बुआखाल नेशनल हाईवे के कोटद्वार-दुगड्डा के बीच सड़क की हालत खस्ता बनी हुई। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने कारण हर समय दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान देने की जहमत नहीं उठा रहा है। कोटद्वार से पौड़ी-श्रीनगर तक जाने वाला नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग गढ़वाल की लाइफलाइन माना जाता है। लेकिन यह कोटद्वार-दुगड्डा के बीच यह बदतर हालात में है, सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उक्त मार्ग में कई जगह पर तो सड़क के पुश्ते क्षतिग्रस्त हो रखे हैं। ऐसी स्थिति में थोड़ी सी भी लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है। गढ़वाल की लाइफ लाइन कही जाने वाले एनएच 534 पर यात्रा करना खतरे का सबब बना हुआ है। कोटद्वार से दुगड्डा तक के सफर में ही यात्रियों की कई बार सांसें अटक रही हैं। वहीं बरसात के दौरान इस मार्ग से आवाहजाही करना और भी जोखिम भरा हो जाता है। राजमार्ग की हालत खस्ता होने के कारण गढ़वाल आने-जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उक्त मार्ग से आये दिन आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। उधर एनएच खंड धुमाकोट के अपर सहायक अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि आमसौड़ से सिद्धबली मंदिर के पास लोक निर्माण विभाग के गोदाम तक तथा फतेहपुर से डिग्री कॉलेज जयहरीखाल तक डामरीकरण प्रस्तावित है। इसके लिए शासन से बजट स्वीकृति हो चुका है तथा दुगड्डा की ओर से मार्ग का डामरीकरण कार्य करवाया जा रहा है।
previous post