Breaking उत्तराखण्ड

पेट्रोल, डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर

देहरादून। दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने के बावजूद भारतवर्श में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विरोध का बिगुल फूंक दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 24 जून को राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि देश में लगातार 16वें दिन केन्द्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढोत्तरी को जारी रखते हुए इस कोरोना काल में आर्थिक रूप से परेशान जनता के ऊपर बडी मार की है। पूरे देश में तेल की बढी हुई कीमतों से जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दोनों कार्यकालों मे 6 वर्श के भीतर केन्द्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों में कीमतें बढाकर जनता की गाढी कमाई पर डाका डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की परेषानियों के मद्देनजर अब मजबूरी में इस कोरोना काल में सड़कों पर उतरने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि राज्य में परिवहन क्षेत्र के किरायों में जिस प्रकार से दुगनी-तिगुनी वृद्धि की गई है उससे भी राज्य की जनता परेशान है। सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि प्रदर्शन प्रातः 11.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से घण्टाघर, दर्शनलाल चैक तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मानव श्रंृखला बनाकर किया जाएगा।

Related posts

नवमी के पावन अवसर पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन

Anup Dhoundiyal

चोरी का खुलासा, 31 लाख रूपये के साथ आरोपी गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

बच्चों की रुचि के अनुरूप कौशल विकास किया जाएः मुख्य सचिव

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment