लैन्सडौन। लैन्सडौन के निकट डेरियाखाल में राशन से भरे ट्रक के खाई में गिरने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत को देखते हुये उसे बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया है। कोटद्वार से रिखणीखाल जा रहे सस्ते गल्ले का एक ट्रक लैन्सडौन के निकट डेरियाखाल में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। खाई में गिरने से ट्रक चालक प्रवेन्द्र सिंह पुत्र श्री बलवन्त सिंह निवासी ग्राम मंझोला की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत को देखते हुये उसे बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
previous post