Breaking उत्तराखण्ड

बीजेपी के मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कपरूवान आप में हुये शामिल

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व मोदी विचार मंच के अध्यक्ष प्रमोद कपरूवान आम आदमी पार्टी आप में शामिल हो गए हैं। प्रदेश प्रभारी  दिनेश मोहनिया, उत्तराखंड प्रदेश अध्य्क्ष एसएस कलेर की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।दिनेश मोहनिया ने आम आदमी पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। श्री कपरूवान के मुतबिक उन्होंने भाजपा की विरोधी नीतियों से नाराज होकर उसे छोड़ा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों से प्रभावित होकर इसमें शामिल होने का फैसला लिया।आप में शामिल होने के बाद प्रमोद कपरूवान ने कहा कि मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि आप को आगामी विधानसभा के चुनाव में सफलता मिले उन्होंने कहा कि मैं विकास, ईमानदारी और काम के आधार पर वोट मांगने की राजनीति का हिस्सा बनने जा रहा हूं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि पार्टी की नज़र आगामी विधानसभा चुनावों पर है और उसी के तहत विधानसभा स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है ।उन्होनें कहा कि हालांकि देश व प्रदेश दोनों ही कोरोना की चपेट में है परन्तु तब भी प्रदेश में चल रही अव्यवस्थाओं का मद्देनजर आम आदमी पार्टी तीसरे नही अपितु एक मात्र विकल्प के रूप में प्रदेश में स्थापित होना चाहती है ताकि लोगों को कांग्रेस ओर भजपा के कुशाषन से मुक्ति दिलवाई जा सके ।दौरान प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, प्रदेश संगठन मंत्री डी इस कोटलिया, डी के पाल, ,प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉक्टर राकेश काला,प्रदेश प्रवक्ता रविन्दर आनंद, एवं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अभिषेक बहुगुणा, अशोक सेमवाल, राजेन्दर गैरोला आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 जुलाई को होगा मतदान

Anup Dhoundiyal

देहरादून थम नहीं रहा डेंगू का प्रकोप 15 और मरीजों में हुई पुष्टि अभी तक 94 लोगों में हुई पुष्टि दून में डेंगू का लगातार बढ़ रहा है प्रकोप रायपुर और उससे सटे क्षेत्रों में अधिक है प्रकोप

Anup Dhoundiyal

सीएम ने नरेंद्र मोदी सरकार-2 का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment